ये लोग आइना देखकर नहीं निकलते क्या?…कुंदरकी में अखिलेश यादव ने जनसभा में बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी के चारों खाने चित हो गए है.ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं.ये लोग नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं. हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है. सीएम ने PDA का फुलफॉर्म गलत बता दिया है.

मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा हुई. यहां अखिलेश यादव ने हुंकार भरते हुए योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि लोकसभा का परिणाम पूरा देश देख रहा है. PDA, इंडिया गठबंधन ने BJP को हरा दिया है.

बीजेपी के चारों खाने चित हो गए है.ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं.ये लोग नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं. हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है. सीएम ने PDA का फुलफॉर्म गलत बता दिया है.

ये दलित,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं.‘DAP में भी PDA है इसलिए किसान को खाद नहीं मिल रही’ है.लाठी चलाने वालों याद रखना ऐसी ही सेवा मिलेगी. प्रयागराज में छात्रों को लाठी मारी जा रही है.इनके पास वोट होता तो वेशभूषा न बदलना पड़ता है.

सुना है वेशभूषा बदलकर वोट मांगे जा रहे हैं.सीता मां का अपहरण भी वेशभूषा बदलकर हुआ था.इन्हें PDA से नफरत, CM आवास गंगाजल से धुलवाया था. घूम-घूमकर बता रहे कि हम माफिया हैं.
ये लोग आइना देखकर नहीं निकलते क्या है.सरकार पर लगातार कोर्ट जुर्माना लगा रहा है.

Related Articles

Back to top button