
गंगा में डूबे लापता तीन छात्रों की तलाश में रेस्क्यू जारी है। दूसरे दिन भी एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के दौरान डूबे थे 5 छात्र। दो छात्रों को गोताखोरों नें तत्काल सकुशल बरामद कर लिया था। तीन और छात्रों की तलाश जारी है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं के कछला घाट का है। शनिवार को स्नान घाट से दूर हट कर श्मशान घाट के निकट बदायूं मेडिकल के 5 छात्र गंगा मैं सनान करते समय गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से स्थानीय गोताखोरों की मदद से 1.अंकुश पुत्र भूपेंद्र गहलोत निवासी भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 23 वर्ष, 2. प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण निवासी गोरखपुर उम्र करीब 22 को को बचा लिया गया।
शिवरात्रि पर गंगा स्नान करने गए मेडिकल के 5 छात्र गंगा में समा गए। गंगा नदी में छात्रों के डूबने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लापता छात्रों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। बाकी बचे 3 छात्रों की जानकारी इस प्रकार है। 1. नवीन सेंगर निवासी हाथरस उम्र 22 वर्ष, 2. पवन यादव निवासी बलिया उम्र 24 वर्ष, 3. जय मौर्य निवासी जौनपुर उम्र 26 वर्ष की गंगा में स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है।