उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए EC ने जारी की अधिसूचना, जानें कब होगा चुनाव

मंगलवार को चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी और अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। और 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 6 अगस्त को अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान होगा।

मंगलवार को चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी और अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। और 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 6 अगस्त को अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान होगा।

वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारत के अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस बात की चर्चा ने तब जोर पकड़ लिया जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा में विलय करने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा में विलय के साथ ही कैप्टन के एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान हो सकता है। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह के जरिए सिखों और किसानों को भी साधने की तैयारी में है। किसान आंदोलन के बाद से ही किसान भाजपा से काफी नाराज हैं। बता दें, वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है।

Related Articles

Back to top button