इकाना स्टेडियम विश्व कप महाकुंभ की मेजबानी के लिए तैयार, 13 अक्टूबर को भिड़ेंगी ये टीमें

लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के...

लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 17 सदस्यीय टीम के गहन निरीक्षण के बाद, इकाना क्रिकेट स्टेडियम को पांच विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है।

स्टेडियम में फिटनेस सुविधाओं और आइस बाथ के साथ कई और सुविधाएं हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां कि एलईडी स्क्रीन भारत के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबले सबसे बड़ी है, जो 1,800 वर्ग फीट में फैली है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान से खेलने के बाद, मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को होने वाला भारत का मुकाबला, 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में होगा, जिसके खचाखच भरे होने की उम्मीद है।

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया, “हमने बनाया ही इसे पूरे वर्ल्ड के हिसाब से है। अभी आईसीसी की टीम भी आई थी, उसने भी इसकी बहुत तारीफ की है कि ऐसा स्टेडियम इंडिया में नहीं है। वर्ल्ड कप के हिसाब से हम लोग ग्राउंड तैयार कर रहे हैं और जो बिल्कुल अलग लगेगा। बाकी तो ड्रेसिंग रूम और सब चीज तो आपने देख ही ली है। वो हमारे पास यहां पर बेस्ट है।”

जो भी प्लेयर्स आते हैं, वो यहां के ड्रेसिंग रूम्स की बहुत तारीफ करते हैं। पूरे वर्ल्ड में ऐसे ड्रेसिंग रूम्स, इतने बड़े ड्रेसिंग रूम, इतनी सुविधा के साथ कहीं और नहीं है ।

उदय सिन्हा ने आगे कहा, “एलईडी स्क्रिन जो हमने लगवाईं हैं, वो इंडिया की लार्जेस्ट हैं। ये 1800 स्क्वायर फुट की एक स्क्रिन है और इसके अंदर क्लेयर नहीं आती है तो आप कभी भी दिन में मैच हो या रात में मैच हो, इसमें एक जैसी ही फीलिंग आती है।”

इसका ड्रेनेज सिस्टम जो है, जो हमने डिजाइन किया है वो बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम है। ये पूरा ग्राउंड जो वो सैंड बेस्ड है, इसमें स्वायल यूज नहीं होती है, जो भी पानी आता है वो 10-पांच मिनट, 15 मिनट के अंदर इसके अंदर पूरा पानी निकल जाता है। निकलकर मोड में चला जाता है और मोड से वो वाटर हार्वेस्टिंग होकर रिसाइकल हो जाता है। तो ऐसी टेक्नोलॉजी इंडिया में अभी किसी भी ग्राउंड में नहीं है कि वाटर हार्वेस्टिंग भी ग्राउंड के अंदर हो, जो अभी इश्यू आ रहा था कि ग्राउंड के अंदर जो वाटर थोड़ा वेस्ट होता है। वो हमारे यहां नहीं होता है, हमारे यहां पूरा पानी रिसाइकल हो जाता है।”

ये हम लोगों के लिए और लखनऊ वालों के लिए और उत्तर प्रदेश वालों के लिए बहुत बड़ी बात है कि हम लोगों को पांच मैच मिले। इसके लिए हम जय शाह और राजीव शुक्ला का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्होंने लखनऊ को इतना महत्व दिया और खासतौर पर इंडिया-इंग्लैंड का जो मैच दिया वो भी बहुत महत्वपूर्ण मैच है। इंडिया-पाकिस्तान के बाद अगर सबसे महत्वपूर्ण कोई मैच है तो वो ये मैच है जो इंडिया और इंग्लैड के बीच होने जा रहा है।”

यहां 50,000 क्षमता है और मुझे लग रहा है कि इंग्लैड वाला मैच तो फुल जाएगा। बाकी भी 50 से 60 पर्सेंट हम लोग उम्मीद रख रहे हैं कि पब्लिक आएगी मैच देखने के लिए। जो यूपी के लोग हैं वर्ल्ड कप देखना चाहेँगे तो सब लोग, दूर-दूर से लोग आते हैं। आपको बतादें कि नेपाल तक से लोग यहां पर मैच देखने के लिए आते हैं।

50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में शुरू होगा। लखनऊवासियों को अपना पहला मैच 13 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। जब ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर को हाई प्रोफाइल भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला होगा।

Related Articles

Back to top button