
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 181 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीद से अधिक प्रदर्शन करते हुए इस बार के चुनाव में विपक्ष का सफाया कर दिया। 182 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने खबर लिखे जाने तक 155 सीटे जीत कर सरकार बनाने के लिए तैयार है तो वहीं अभी एक सीट पर आगे भी चल रही है। गुजरात में कांग्रेस के खाते में 17 सीट, आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीट तो अन्य के खाते में 4 सीट आई है। गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह शामिल होगें।
गुजरात पर मिली इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला, नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खुशबू आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं, जहाँ भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती वहाँ भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है, मैं गुजरात और हिमाचल और दिल्ली और जनता का बहुत विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूँ।
उपचुनाव और चुनाव आयोग को लेकर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रति ये स्नेह देश के अलग अलग राज्यों के उपचुनाव में भी दिख रहा है ,यूपी के रामपुर में भाजपा को जीत हासिल हुई है। बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है। उन्होने कहा कि मैं आज चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करता हूँ, उनका आभार व्यक्त करता हूँ और ये चुनाव के दरमियान एक बहुत बड़ी बात जिसकी चर्चा होनी चाहिए थी जहाँ तक मेरी जानकारी है एक भी पोलिंग बूथ में रिपोलिंग करवाने की नौबत नहीं आई है मतलब की सुख और शांतिपूर्ण रूप से लोकतंत्र की भावनाओं को पूरी तरह letter and spirit में स्वीकार करते हुए मतदाताओं ने लोकतंत्र के उस उत्सव को बहुत बड़ी ताकत दी है और इसके लिए भी चुनाव आयोग अभिनंदन का अधिकारी है।
हिमाचल की जनता को किया आश्वस्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं हिमाचल के हर मतदाता का भी बहुत-बहुत आभारी हूँ जैसे अभी नड्डा जी बता रहे थे। हिमाचल के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से ये हार जीत का फैसला हुआ है। उन्होने कहा कि एक प्रतिशत से भी कम इतना कम अंतर से हिमाचल में कभी नतीजे नहीं आए है, हिमाचल में हर पाँच वर्ष में सरकारें बदली है लेकिन हर में जब बदलाव हुआ है कभी पाँच प्रतिशत कभी छह प्रतिशत कभी सात प्रतिशत जीतने वाले और हार वाले के बीच में अंतर रहा है। इस बार एक प्रतिशत से भी कम इसका मतलब है कि जनता ने भी भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए भरकस प्रयास किया है मैं हिमाचल की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि भाजपा भले ही एक प्रतिशत से पीछे रह गई लेकिन विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता शत-प्रतिशत रहेगी।