यूपी में फिर भड़के बिजलीकर्मी, अब इस मामले को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन!

बिजली कर्मियों की 72 घंटे हड़ताल के दौरान पूरे प्रदेश में बिजली संकट छा गया था. ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, तब हड़ताल खत्म करने पर बात बनी. लेकिन अब बिजलीकर्मी फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति भी बनाएंगे. बिजली कर्मियों का यह प्रदर्शन शुक्रवार को होना निश्चित है.

लखनऊ– बिजली कर्मियों की 72 घंटे हड़ताल के दौरान पूरे प्रदेश में बिजली संकट छा गया था. ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, तब हड़ताल खत्म करने पर बात बनी. लेकिन अब बिजलीकर्मी फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति भी बनाएंगे. बिजली कर्मियों का यह प्रदर्शन शुक्रवार को होना निश्चित है.

दरअसल, 72 घंटे हड़ताल के दौरान बिजलीकर्मियों पर सरकार ने निलंबन, एफ़आइआर सहित कई अन्य कार्रवाई की थी. इनको वापस लेने की मांग को लेकर बिजलीकर्मी लखनऊ के सरोजनी नायडू पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही भविष्य में किसी प्रकार का उत्पीड़न न करने व तीन दिसंबर को हुए समझौते को तत्काल लागू किया जाने को लेकर बिजलीकर्मी मुख्यमंत्री से मांग करेंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV