नोएडा पुलिस के सामने Elvish का System ढेर! कबूल किया जुर्म, पार्टियों में करता था नशे का व्यापार

Youtuber Elvish Yadav रेव पार्टी मे सांप के वेनम प्रयोग ओपियोड के विकल्प के तौर पर करता है, जो सांप के बाईट से प्राप्त किया जाता है।

ब‍िग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विस यादव Snake Venom Drugs मामले में बुरे फंस गए हैं। नोएडा पुलिस के सूत्रों के हवाले से Elvish Yadav को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो एल्विस ने स्वीकार किया है कि वो पार्टियों में सांप और सांपों का ज़हर मंगवाता था। अभियुक्त एल्विस यादव का साँप के जहर से उत्पन्न होने वाले अवैध नशे के कारोबार मे गहरी संलिप्तता पाई गई है।

यूट्यूबर ने पूछताछ में कबूल किया कि वो राहुल समेत इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और उनके संपर्क में था। जानकारी के अनुसार एलवीश रेव पार्टियों मे सर्प के वेनम को उपलब्ध कराने के लिए सांपो के परिवहन की भी व्यवस्था करता था, जो कि नशीले पदार्थ के अवैध संचरण के तौर पर एक गंभीर अपराध होता है। इस तरह की पार्टियों के लिए प्रतिबंधित सर्प के संचरण-प्रबंधन व व्यवस्थापन मे एलवीश की भूमिका बहुत अहम पाई गई है।

गौरतलब है कि एल्विस यादव रेव पार्टी मे सांप के वेनम प्रयोग ओपियोड के विकल्प के तौर पर करता है, जो सांप के बाईट से प्राप्त किया जाता है। जिसे सीधे अल्कोहल से या अन्य रूप से पार्टियों मे ग्रहण किया जाता है।

Elvish पर 29 NDPS Act

नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव पर 29 NDPS Act लगाया है, ये एक्ट तब लगता है जब कोई ड्रग्स की खरीद-फरोख्त या उससे जुड़ी किसी साजिश में शामिल हो। इस एक्ट में आसानी से नहीं मिलती है ज़मानत। बता दें इस यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कल रविवार को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की रिमांड में भेज दिया गया था।

बता दें, ऐसे वेनम के इस्तेमाल से गहरी नींद, उत्तेजना,कामुकता,तीव्र यौन इच्छा और तंद्रा जागृत करने के प्रयोग मे लाया जाता है. यह कारोबार जो विषैले सर्प के प्रयोग से लाया जाता है नशे की जो सामान्य उपलब्धता से इतर एक उत्कृष्ट और उच्च श्रेणी नशा है। जिसका उल्लेख सामान्यतः एनडीपीएस अधिनियम मे देखने को नहीं मिलता। यह एक परिष्कृत नशा है, सर्प के बाईट को नशे की श्रेणी के आधार पर वर्गीकृत किया जाना बहुतायत मे संभव नहीं यह नशा का ही एक अपरूप है जो ओपियोड के वर्ग मे ही निर्वाचन है।

Related Articles

Back to top button