
औरैया में टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत में अब एक नया मामला सामने आया है। दलित बच्चे की मौत पर परिवार को मिला चेक कैंसिल हो गया है। चेक कैंसिल होने के बाद औरैया के डीएम का बयान सामने आया है। डीएम ने कहा कि 3 लाख का चेक प्रतीकात्मक था। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्टीट करते हुए सरकार और प्रशासन दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पूरा मामला औरैया के बैशौली का है। 4 महीने पहले 10वीं में पढ़ने वाले दलित छात्र की मौत हुई। आरोप था कि स्कूल टीचर ने बच्चे को जाति सूचक गालियां देते हुए घूसों से पीटा। इलाज के दौरान बच्चे की मैत हो गई जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। मौके पर प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच कर के मामले को शांत कराया और परिवार को 3 लाख रुपए का चेक दिया। जो अब कैंसिल हो गया है। जिस पर डीएम ने कहा कि यह चेक प्रतीकात्मक था।
औरैया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 8, 2023
➡दलित बच्चे की मौत पर परिवार को मिला चेक कैंसिल
➡औरैया डीएम बोले, 3 लाख का चेक प्रतीकात्मक था
➡टीचर की पिटाई से हुई थी बच्चे की मौत
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मामले में ट्वीट
➡नकली संवेदना का नकली चेक-अखिलेश यादव#Auraiya pic.twitter.com/1c6XoocGi4
इस मामले पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि “नक़ली संवेदना का नक़ली चेक। दलित बच्चे की पिटाई से हुई मौत के बदले मुआवज़े का चेक जब बैंक में ख़ारिज हो गया तो अब भाजपा का शासन-प्रशासन मुँह छिपाने के लिए कह रहा है वो चेक प्रतीकात्मक था। इससे बचकानी बात और क्या होगी। भाजपा में सब कुछ प्रतीकात्मक है, अच्छा हो कहा जाए छलात्मक है।”