मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

ओपी शर्मा का नाम आते ही सभी के दिमाग में एक ऐसे जादूगर की छवि सामने आती है जिसकी जादूई अदा के सभी कायल है. अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कल रात आखिरी सांस ली.

Desk: ओपी शर्मा का नाम आते ही सभी के दिमाग में एक ऐसे जादूगर की छवि सामने आती है जिसकी जादूई अदा के सभी कायल है. अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कल रात आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. कोरोना से बीमार होने के कारण उनका इलाज फार्च्यून अस्पताल में चल रहा था. दरअसल जादूगर ओपी शर्मा के जादूई आदाओं के लोग दीवाने थे और उनके किसी भी शो मे काफी भीड़ होती थी. जादूगर ओपी शर्मा का जन्म 1973 में हुआ था. मूल रुप से वो बलिया के निवासी थे.

ओपी शर्मा के परिवार में तीन बेटे तीन बेटे प्रेमप्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के अलावा बेटी रेनू और पत्नी मीनाक्षी शर्मा हैं. बर्रा इलाके में “भूत बंगला” नाम से उनका निवास स्थल है. वो जादूगर के साथ-साथ वह समाजवादी पार्टी के नेता भी रहे. यहां गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र से वह सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.

जादूगर ओपी शर्मा का कहना है कि आप जादू समझते हैं वो जादू नहीं बल्कि विज्ञान का चमत्कार है. उनका कहना था कि ये कला देश की प्राचीनतम है और इसका जन्म भारत में हुआ है, ये पूरे विश्व में फैली हुई है. वही आखिरी शो मे उन्होंने कहा था कि जो आज है उसका अंत जरुर है. वही उन्होंने कहा था कि मैं रहूं या न रहूं जादू हमेंशा रहेगा. हालांकि इतने बड़े जादूगर के जाने के बाद लोगों मे शोक की लहर है. वही कोई यकीन नही कर पा रहा है कि जादूगर ओपी शर्मा अब हम सब के बीच नही है.

Related Articles

Back to top button