किसान आंदोलन : जीत के जश्न के साथ आज घर लौटेंगे किसान, दिल्ली बॉर्डर से हटेंगे टेंट और तम्बू, देखें तस्वीरें.

किसान आंदोलन को वापस लिए जाने के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद आज किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर खली कर देंगे और अपने घरों को लौटेंगे, किसान पिछले 378 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे थे।

पीएम के तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐलान के साथ माना जा रहा था कि जल्द ही किसान दिल्ली बॉर्डर को छोड़ देंगे लेकिन किसान एमएसपी समेत अन्य माँगो पर लिखित आश्वासन पर माने और किसान आंदोलन को स्थगित करने के साथ घर वापस लौटने का ऐलान कर दिया। घर वापसी के एलान के साथ किसानों ने सरकार को चेतावनी भी दी की अगर उनकी माँगो पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह फिर से दिल्ली की सीमाओ को घेरने का काम करेगें।

किसान दिल्ली बॉर्डर को छोड़कर जा रहे है किसान अंदोलन के स्थागित किए जाने के बाद किसान ने गाजे बाजे के साथ ख़ुशी का ईज़हार किया.


संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को सरकार से सहमति जताते हुए आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की थी और शनिवार से इसे वापस लेने की घोषणा की थी। इस बीच गुरुवार से ही किसानों की वापसी शुरू हो गई थी, जो शुक्रवार को भी जारी रही।

Related Articles

Back to top button