कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के जिला न्यायालय से महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. लापता होने के 30 घंटे बाद महिला अधिवक्ता का शव गोरहा नहर में मिला..स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला अधिवक्ता के पति को बुलाकर शव की शिनाख्त कल 02:30 बजे कराया.. वही महिला अधिवक्ता के शव मिलने के बाद कासगंज के सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं. अधिवक्ता मामले के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं.
आपके बता दें कि मंगलवार को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर लापता हो हुई थी. जिसके बाद व्यापारियों में आक्रोश था और उन्होंने तीर्थ नगरी का बाजार आंशिक रूप से बंद किया था। वही जब महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का शव मिल गया हैं तो अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं और वो लगातार पुलिस से इसकी जांच कर मामले के खुलासे को लेकर अड़े हैं… पुलिस ने शव को कब्जो में ले लिया हैं.. और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं….