हिंडन डूब क्षेत्र में बसी झुग्गियों में लगी भीषण आग, सटी गौशाला बनी शमशान, 3 दर्जन से अधिक गायों की जलकर मौत।

गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी इलाके में हिंडन के डूब क्षेत्र में बने अवैध कबाड़ गोदाम में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते आसपास की झुग्गियों तक पहुँच गयी। झुग्गियों में रखे हुए सामान जलकर खाक हो गया। वहा रखे हुए छोटे एलपीजी सिलेंडर्स में ब्लास्ट हो गया। जिसकी तस्वीर भी कैमरे में कैद हो गयी है।

आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे हुए एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

आग इतनी भीषण थी कि उसने पास में ही गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में कुछ गायों को खोल कर निकाल दिया गया लेकिन मौके पर 50 से अधिक गांयो की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। श्री कृष्णा गौशाला सेवा ट्रस्ट के संचालक सूरज कुमार ने बताया कि उसकी गौशाला में सैकड़ों गाय थी जो कि इसकी जद में आ गई है वहीं दूसरी ओर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हैं।

डीएम एसएसपी पहुँचे मौके पर डीएम ने मांगी घटना की रिपोर्ट।
अग्निकांड की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के डीएम और एसएसपी पहुँचे है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने इस अग्निकांड से संबंधित रिपोर्ट अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मांगी है। जिसमें आंख के लगने के कारण और उससे होने वाले नुकसान और गौ माताओं की मौत से संबंधित जानकारी मांगी गई है।

हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में संचालित होते हैं अवैध कबाड़ के गोदाम, पिछले साल भी लगी थी आग।

कनालने इलाके में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में लंबे समय से कबाड़ के गोदाम संचालित हो रहे हैं दर्शनीय सभी गोदाम अवैध हैं और कूड़ा चुनने वाले लोगों ने अवैध गोदाम बना रखे हैं साथ ही उन्होंने अपनी जोगिया भी बसा रखी हैं दरअसल इन कबाड़ के गोदाम मस्जिदों के बसाने के पीछे इलाके के भू माफिया सक्रियता बड़ी वजह है। माना जाता है कि डूब क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा करने का एक हथकंडा है।

Related Articles

Back to top button