वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं…”डायनमिक चीफ मिनिस्टर” हैं CM Yogi !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ "डायनमिक चीफ मिनिस्टर" हैं. यह शब्द केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का है. जो इस समय देशभर में गुंज रही है.

Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “डायनमिक चीफ मिनिस्टर” हैं. यह शब्द केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का है. जो इस समय देशभर में गुंज रही है. आज केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण गोरखपुर दौरें पर थी. गोरखपुर जिले में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी. उन्होनें सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफों की पुल बांधी है.

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए बोलीं है कि उत्तर प्रदेश में 75 जिलें हैं. और साल में 52 सप्ताह होते हैं. लेकिन सीएम योगी उत्तर प्रदेश के हर जिले में जाते रहते है. आगे उन्होनें कहा कि डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूं. सीएम योगी ‘इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं, काम करते रहते हैं’. वे इस समय ‘डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं’. इसलिए ‘डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ हैं’.

ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर जिले में कम से कम एक बार जाते है कभी-कभी तो दो बार भी एक जिले में जाते हैं. इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं. हेड क्वार्टर नहीं बल्कि हर जिला ही मेरा हेड क्वार्टर ऐसा मानते हुए मुख्यमंत्री योगी डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं. तो वह डायनमिक चीफ मिनिस्टर (Dynamic Prime Minister) योगी हैं.

Related Articles

Back to top button