Prayagraj : एडवोकेट जनरल के ऑफिस में लगी आग साजिश या हादसा, 6 घंटे तक जलती रही फाइलें

एडवोकेट जनरल के ऑफिस में रविवार को आग लगने से हजारों सरकारी फाइलें राख हो गई। 6 घंटे तक जलती रही फाइलें और सब तमाशा देखते रहे। और सब जलकर राख होने के बाद फायर फाइटिंग शुरु हुई। वहीं अभी तक यह भी नहीं पता चल सका है कि उनके कार्यालय में यह आग लगी कैसे।

एडवोकेट जनरल के ऑफिस में रविवार को आग लगने से हजारों सरकारी फाइलें राख हो गई। 6 घंटे तक जलती रही फाइलें और सब तमाशा देखते रहे। और सब जलकर राख होने के बाद फायर फाइटिंग शुरु हुई। वहीं अभी तक यह भी नहीं पता चल सका है कि उनके कार्यालय में यह आग लगी कैसे।

वहीं आग लगने से जो फाइलें राख हो गई वह आपराधिक मुकदमों से जुड़ी या बेल से संबंधित फाइलें थी। और सोचने वाली बात यह है कि रविवार के दिन ऑफिस में छुट्टी थी तो यह आग कैसे लगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि आग भी उसी फ्लोर पर लगी जहां फाइलों को रखा गया था।

जिसके बाद यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि महाधिवक्ता ऑफिस में आग लगी या लगाई गई ?। वहीं अब इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने भी संज्ञान लिया है और राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश आधिकारियो को दिए है।

Related Articles

Back to top button