
इटावा- उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रेन में आग लगने का दूसरा हादसा सामने आया है.इससे पहले दरभंगा एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की जानकारी सामने आई थी.
वहीं इस बार दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली ट्रेन में आग लग गई है. एस 6 बोगी में लगी आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए है. जानकारी मिल रही है कि 19 यात्री घायल हुए है. जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई पीजीआई रेफर किया गया है.और 8 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इटावा – जनपद में ट्रेन में आग लगने का दूसरा हादसा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 16, 2023
➡दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली ट्रेन में आग
➡एस 6 बोगी में लगी आग से यात्रियों में मचा हड़कंप
➡आग की चपेट में आने से एक दर्जन यात्री घायल
➡यात्रियों में मचा हड़कंप 19 यात्री हुए घायल
➡11 यात्रियों को सैफई पीजीआई किया गया… pic.twitter.com/QS8P5xxhXo
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया लिया. नंबर 12554 वैशाली ट्रेन की एस 6 बोगी में हादसा हुआ है. ये घटना थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मैनपुरी फाटक की है.
इससे पहले जो ट्रेन थी,दरभंगा एक्सप्रेस उसके चार डिब्बों में आग लगी थी. भीषण अग्निकांड में सभी यात्री सुरक्षित रह गए.क्योंकि खिड़की से कुदकर यात्रियों ने जान बचाई.चारों कोच में करीब 250 यात्री, यात्रा कर रहे थे.