कोरोना संक्रमण की दर में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में मिले 18,738 नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 206.21  करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं

देश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 206.21  करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 3,72,910 जांच की गई जिसमें से 18,738 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,933 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश के 18,738 नए मामले आए तो 18,558 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कोरोना से  स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,34,84,110 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के अनुसार अब तक कुल 206.21  करोड़ टीके की डोज लगाई गई है, जिनमें से 93.55 करोड़ लोगों को दूसरी डोज और 10.59 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में में 29,58,617 टीके लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV