Halal Certificate: यूपी के कई जिलों में छापेमारी, तीन नमूना जब्त

Halal Certificate: यूपी के कई जिलों में छापेमारी, तीन नमूना जब्त

Halal Certificate: उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार छापामारी की छापेमारी जारी है। हरदोई के विभिन्न जिलों में छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। FSDA की टीम ने मंगलवार को हरदोई के कई शॉपिंग मॉल व दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान फलों की दुकानों, फार्चून की दुकानों और अन्य कई कॉम्प्लेक्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थें की चेकिंग की गई। यहां पर टीम हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला। जबकि, मेरठ में कल सोमवार को ऑर्गेनिक तातवा कंपनी की 116 पैकेट जब्त की गई थी। गौरतलब है कि हलाला प्रमाणित मुहर लगाकर दाल बेचने वाली नोएडा के कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

टीम ने तीन नमूनों को जांच के लिए भेज

गाजियाबाद में भी मंगलवार को कई दुकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने विकास नगर, शास्त्री नगर और राकेश मार्ग स्थित कई दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम को हलाला प्रमाणित नूडल्स और सूप मिले। इसके बाद टीम ने सभी पैकेट को सील कर दिया। इसके अलावा कई रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई लेकिन कोई हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला। इस छापेमारी के दौरान टीम ने तीन नमूनों को लेकर जांच के लिए भेज दिया।

लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी

हरदोई के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार के निर्देश यह अभियान चलाया जा रहा है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि यदि बाजार में हलाल सर्टिफाइड कोई उत्पाद आती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किया जा सके। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, नरही और विकास नगर में छापेमारी हुई। गोमतीनगर में स्थित स्पेंसर फन मॉल, बर्नवाल जनरल स्टोर, अपना मेगा मार्ट, द न्यू रिटेल शॉप, अलीगंज के पप्पू स्टोर, बंसल स्टोर में छापेमारी की गई। हजरतगंज के सहारा मॉल स्थित रिलायंस स्टोर, नरही के संजय स्टोर, चीप शॉप और साहू किराना जबकि विकास नगर में पतंजलि स्टोर, रिलायंस स्टोर, स्मार्ट स्टोर और स्पेंसर स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान किसी भी दुकान पर हलाल सर्टिफिकेशन के उत्पाद नहीं मिले।

Related Articles

Back to top button