मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 25 सितंबर 2024 को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस मेले का मकसद ITI पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है।
500 पदों पर होगा चयन
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खान ने बताया कि इस मेले में कुल 500 पदों के लिए चयन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे अपने सभी शैक्षिक दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित होना होगा।
ये कंपनियां हो रही शामिल
इस रोजगार मेले में बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस, पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीलक्स बेयरिंग प्रा. लि. और फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस लखनऊ में 12वीं या स्नातक पास युवाओं के लिए 10,714 रुपये प्रति माह का वेतन देगी। पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा. लि. पूरे यूपी में 12वीं या स्नातक पास उम्मीदवारों को 15,000 रुपये CTC देगी। वहीं डिलक्स बेयरिंग प्रा. लि. राजकोट, गुजरात में 12वीं पास एवं आईटीआई (फिटर/वेल्डर/इलेक्ट्रिशियन) अभ्यर्थियों के लिए 21,000 रुपये CTC का मौका दे रही है। जबकि फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड लखनऊ में आईटीआई (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के लिए 12,000 रुपये CTC दे रही है।