भूल जाइए 4G और 5G, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लांच किया 6G विजन डाक्यूमेंट. आसान भाषा मे समझें…

भारत मे टेक्नालाजी और नेटवर्किंग खूब पैर फैला रहा है चाहे वह मौजूदा 4G हो या 5G, भारतीय टेलीकाम कंपनियां देश के कोने -कोने मे नेटवर्क का जाल फैला रही है।

पिछले साल ही भारत के कई शहरो मे 5G लांच किया गया है। अभी 5G पूरे देश मे ठीक तरह से लांच भी नही हुआ है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मे 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया है.

जैसा की प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस दशक के अंत तक देश मे 6G लांच हो जाएगी । इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स को पेश किया गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि 6G डॉक्यूमेंट्स देश मे नई कनेक्टिविटी , इनोवेशन , और व्यवसाय मे काफी मददगार साबित होंगे।

क्या है 6G विजन डाक्यूमेंट व टेस्ट बेड ?
6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही तकनीक को टेस्ट कर सकते है।

टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने 6G विजन डॉक्यूमेंट्स को तैयार किया है । इस ग्रुप को ही भारत मे 6G का रोडमैप तैयार करने का जिम्मा दिया गया है । हालांकि इस ग्रुप मे विभिन्न मंत्रालय जैसे -रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, एकेडमिक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लोग शामिल हैं।


सरकार का कहना है कि 6G के आने से भारत मे टेक्नालाजी और कैपिसीटी बील्ड करने मे अधिक सहायता मिलेगी ।
हालांकि टेलीकाम सेक्टर मे भारत का स्थान- पूरे विश्व मे तीसरे स्थान पर है। ऐसे मे भारत मे 5जी और अब 6G की शुरूआत – कनेक्टिविटी और नेटवर्किंग को एक नया आयाम देगा।

बता दें भारत में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी।

Related Articles

Back to top button