
मुरादाबाद में एकतरफा प्यार के जुनून में एक आशिक ने छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार बुरी तरह गोद डाला. अपनी दोस्त के घर जा रही छात्रा को हमलावर आशिक ने रेस्टोरेंट में बुलाया और अपने प्यार का इजहार किया. छात्रा की मनाही पर आगबबूला हुए आशिक ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

मुरादाबाद के मझौला निवासी बीटेक छात्रा आकृति सक्सैना अपनी दोस्त के घर जा रही थी. रास्ते में उसे देवराज मिला और उसने उसे सामने स्थित रेस्टोरेंट में चलने को कहा. देवराज आकृति का पड़ौसी था इसलिए वह रेस्टोरेंट तक उसके साथ चली गयी. रेस्टोरेंट में देवराज ने आकृति के सामने अपने प्यार का इजहार किया.

आकृति ने देवराज से इंकार कर दिया. उसने कहा कि तुम मेरे पड़ौसी जरूर हो लेकिन मैं तुमसे प्यार नही करती. देवराज की इस हरकत पर आकृति ने थोड़ा गुस्सा भी हुई. इससे देवराज अचानक आक्रामक हो गया. उसने आकृति को पकड़ा और अपनी अंटी में रखे चाकू को उसके पेट में घोंप दिया.

देवराज यहीं नही रूका. उसने आकृति पर एक-एक करके कई बार चाकू से प्रहार किये. आकृति लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. तभी वहां कालेज छात्रों और रेस्टोरेंट कर्मियों ने हंगामा कर दिया. मामला तूल पकड़ते देख देवराज मौके से फरार हो गया. आकृति के कालेज के साथी उसे अस्पताल लेकर गये.
इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी सागर जैन ने बताया कि पीड़िता का आप्रेशन किया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी देवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से हमले में इस्तैमाल किया गया चाकू भी बरामद है. मामले की तफ्तीश जारी है.