Ganesh Visarjan: 10 दिन चली पूजा के बाद आज गणेश विसर्जन की धूम, इस मार्गों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

अलीगढ़ में हर तरफ गणेश विसर्जन की धूम मची हुई है। महाराष्ट्र मुम्बई से शुरू हुआ गणेश विसर्जन का रिवाज़ देश विदेश तक मनाया जाने लगा है

अलीगढ़ में हर तरफ गणेश विसर्जन की धूम मची हुई है। महाराष्ट्र मुम्बई से शुरू हुआ गणेश विसर्जन का रिवाज़ देश विदेश तक मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अलीगढ़ की गलियों, मोहल्लों व ग्रामीणों अंचल से गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग नरौरा व राजघाट के लिए निकलना प्रारंभ हो चुके हैं।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आज और कल 2 दिन रामघाट रोड पर काफी भीड़ रहेगी। क्योंकि जो प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है वह हरदुआगंज नहर, रामघाट या राजघाट में किया जाता है और यह तीनों ही जगह बुलंदशहर में स्थित है। इसका जाने का रास्ता अलीगढ़ के रामघाट रोड से हैं। इसलिए अलीगढ़ पुलिस ने गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए रुट डायवर्जन की व्यवस्था की है। इसके तहत रामघाट रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ताकि भक्तों को कोई समस्या ना हो और यदि इस पर भी ज्यादा भीड़ बढ़ती है और दिक्कत होती है तो पुलिस की ओर से अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि गणेश विसर्जन और जो आज भी होंगे और कल भी होंगे, यहां से जाकर 2:00 बजे विसर्जन होता है। वह रामघाट रोड से जाकर नरोरा घाट पर और राजघाट पर करते हैं। तो इस रोड पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों को डायवर्ट किया गया है। इससे कम से कम यातायात रहिए और मूर्ति विसर्जन के जो वाहन हैं, वह आसानी से सुचारू रूप से जा सके। भारी वाहनों पर ही प्रतिबंध लगाया गया है। आवश्यकता अनुसार यदि ट्रैफिक बढ़ेगा तो अन्य डायवर्जन भी किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button