हांथों में बनवाएं ‘जय श्री राम’ का मुफ्त टैटू, 51 हजार लोगों के लिए फराज जावेद ने रखा विशेष ऑफर

51000 टैटू बनाए जाने की कीमत 5 करोड रुपए से अधिक है, और बीते 5 दिनों में 500 से 600 लोगों ने आकर शॉप पर रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं ।

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लोगों में अलग-अलग तरह से जुड़ने की होड़ मची हुई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह से लोग जुड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कानपुर के मुस्लिम युवा फराज जावेद ने कुछ अपनी अलग ही सोच राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़ने के लिए बनाई है।


फराज जावेद एक टैटू आर्टिस्ट हैं, जो पिछले 14 सालों से शहर के नवीन मार्केट स्थित अपनी शॉप पर टैटू बनाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि जब उन्हें लगा कि देशभर से लोग अयोध्या में बन रहे,राम मंदिर से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं ,तो उन्हें भी अपनी कला से जुड़ा हुआ योगदान देना चाहिए।

ऐसे में उन्होंने ठान लिया और यह ऐलान कर दिया और जगह-जगह यह बात पहुंचा दी कि वह अपनी शॉप पर 51 हजार लोगों के हाथों पर जय श्री राम के टैटू लिखकर बनाएंगे जिसके लिए वह एक भी पैसे नहीं लेंगे। फराज ने बात करने पर बताया की 51000 टैटू बनाए जाने की कीमत 5 करोड रुपए से अधिक है, और बीते 5 दिनों में 500 से 600 लोगों ने आकर शॉप पर जय श्री राम लिखवाने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं । कई लोगों के टैटू बनने शुरू भी हो गए हैं। क्योंकि यह परमानेंट टैटू होता है ,इसलिए इसमें 2 दिन का समय लगता है।


उन्होंने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि उनके इस काम पर किसी को कोई एतराज तो नहीं हुआ तो उनका कहना है कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं ,जिनके आदर्श और उनके उत्तम होने को लेकर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने अभी कहा कि कला का कोई धर्म नहीं होता, इसलिए वह अपनी कला के जरिए अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और 22 जनवरी से पहले लोगों के हाथ की कलाई पर जय श्री राम लिखकर अपने हिंदू भाइयों के राम भक्त होने पर गौरांवित महसूस करें ।

Related Articles

Back to top button