Ghaziabad: ‘सर तन से जुदा’ धमकी मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर ने खुद रची थी साजिश, रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल

गाजियाबाद में डॉक्टर को मिली धमकी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि डॉ.अरविन्द वत्स ने खुद पूरी साजिश रची थी। UP पुलिस की जांच में घटनाक्रम का खुलासा किया है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को ड्रामा रचा गया था। डॉक्टर के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

गाजियाबाद. गाजियाबाद में डॉक्टर को मिली धमकी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि डॉ.अरविन्द वत्स ने खुद पूरी साजिश रची थी। UP पुलिस की जांच में घटनाक्रम का खुलासा किया है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को ड्रामा रचा गया था। डॉक्टर के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के लोहिया नगर इलाके में बीते 9 सितंबर को डॉ अरविंद अकेला ने पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उसने कहा था कि उसे विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि हिंदू संगठनों का सहयोग अगर आप करोगे तो तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।

जिसके बाद पूरा मामला तूल पकड़ने लगा था ‘सर तनसे जुदा’ होने का मामला चलते पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अनीश महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया है। अनीस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डॉक्टर अरविंद अकेला को पूर्व से ही जानता है और किसी के माध्यम से वहां उसके पास अपना इलाज कराने के लिए गया था क्योंकि अनीश आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ है तो ऐसे में डॉक्टर ने उसे विदेशी नंबरों के द्वारा कॉल करने की बात पूछी जिसकी एवज में अनीस ने डॉक्टर को आईटी के जरिए विदेशी नंबर से कॉल भी किया।

डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए मीडिया एवं पुलिस में यह बात फैला दी कि उसको हिंदू संगठनों का सहयोग करने के चलते विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही है और कॉल करने वाला उसका ‘सर तनसे जुदा’ करने की बात कह रहा है लेकिन जैसे ही पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की मामला परत दर परत खुलता चला गया और पुलिस ने अनिल को धर दबोचा पुलिस पूछताछ में अनीस ने पूरा मामला पुलिस के सामने खोल कर रख दिया। अब पुलिस अनीश के साथ-साथ डॉ अरविंद अकेला पर भी कानूनी कार्यवाही की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button