राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई की फैक्ट्री में एक महीने में दूसरी बार लगी आग, फायरकर्मियों ने पाया काबू

स्क्रैप फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया हैं। अग्निशमन के अधिकारियों का कहना हैं वेस्ट मैटेरियल में गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण फैक्ट्री में आग लगी हैं

बागपत में राज्यमंत्री केपी मालिक के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री में एक महीने में अचानक दूसरी बार आग लगने से हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और स्क्रैप के लिए आई आधा दर्जन से ज्यादा कारों में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियो ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू गया। वही एक हैड कांस्टेबल को दौरा आया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। स्क्रैप फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया हैं। अग्निशमन के अधिकारियों का कहना हैं वेस्ट मैटेरियल में गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण फैक्ट्री में आग लगी हैं,

खेकड़ा तहसील के सामने राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई का स्क्रैप यार्ड है, जिसमें पुरानी गाड़ियों को नष्ट किया जाता है। आज सुबह लगभग नौ बजे अचानक फैक्ट्री से धुएं के साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फायरकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन एक गाड़ी से काम नहीं चली तो चार और गाड़ियां मंगाई गई। जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में वेस्ट मटेरियल में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई।

एक हेड कांस्टेबल को आया दौरा, अस्पताल में कराया भर्ती

सीएफओ अमरेंद्र सिंह का कहना है कि सुबह 9.20 बजे फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि एक फैक्ट्री में आग लगी हुई है यहां पर एक गाड़ी तुरंत भेजी गई। यहां आने पर पता चला कि आगे का विस्तार ज्यादा है, जिसके बाद चार और गाड़ियों को मंगाया गया। आग को बुझा लिया गया है आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। एक हेड कांस्टेबल को दौरा आया था उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बार पहले भी फैक्ट्री के पीछे एक तार टूटकर गिरा था, जिससे तीन माह पहले भी इसमें आग लग गई है।

Related Articles

Back to top button