
ग़ाज़ियाबाद : कौशाम्बी थाना क्षेत्र के पुष्प विहार सोसायटी से घर के बाहर दोस्त के साथ खेलने निकले 14 वर्षीय किशोर का शव पास के ही एक पार्क में मिला है। पुष्प विहार में रहने वाला हिमांक शर्मा (14) अपने दोस्त वंश के साथ खेलने निकला था। जब देर रात तक वो वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लहूलुहान किशोर रेडिसन होटल के पास नगर निगम के पार्क में लावारिस हालत में मिला है। आनन फानन में परिजन उसे पास के मैक्स हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। कौशाम्बी थाने के इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया कि परिजनों ने हिमांक के दोस्त पर हत्या का शक जाहिर किया है, आरोपी से पुछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला दोस्तो के बीच किसी बात को लेकर विवाद का है। जिसमे हिमांक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी हैं” हिमांक के पिता अरविंद शर्मा निजी स्कूल में मैंटिनेस मैनेजर है। जबकि हिमांक वैशाली सेक्टर 1 स्थित रेनेसा पब्लिक स्कूल में पढ़ता हैं। डीएसपी इंदिरापुरम अभय मिश्र ने बताया कि श्रव का पंचनामा करा पोस्टमॉर्टम को भेजा जा रहा है। परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दी जा रही है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।