क्राइम डेस्क. गाजियाबाद में बहुत हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बेरहमी से कत्ल किया है। प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर लाश के टुकड़े करके सूटकेस में ले जा रही थी। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने हत्यारी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है, गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीति नाम की युवती फिरोज नाम के एक शख्स से प्यार करती थी और उसके साथ लिविंग रिलेशन में रहती थी. जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाईं थी, लेकिन दोनों के बीच का यह प्यार कब नफरत में बदल गया यह किसी को पता भी नहीं चला।
बताया जा रहा है, प्यार में इस तरह से दोनों पागल हुए कि दोनों लोग लिविंग रिलेशन में लगभग 3 वर्ष से रह रहे थे, जब युवती लड़के से शादी के लिए कहती थी तो युवक बहाने मारकर लड़की को गुमराह कर देता था, लेकिन जब लड़की ने ज्यादा दवाब डाला तो पता चला की लड़के का नाम फिरोज है और फिर ये प्यार नंफरत में बदल गया और युवती ने अपने प्रेमी युवक की जान ले ली।