गाजीपुर में गरजे CM योगी, कहा- जाति-मजहब की राजनिति से विकास संभव नहीं, लोगों ने देखी डबल इंजन सरकार की ताकत…

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आपके गाजीपुर ने डबल इंजन सरकार की ताकत का एहसास देखा है, कार्य की गति को देखा है, सुरक्षा के बेहतरीन माहौल को देखा है, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला तक पहुंचते हुए देखा है हर एक व्यक्ति के सम्मान को देखा है."

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में कहा कि सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए पेशेवर अपराधी और माफियाओं के साथ किस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिए उसका जीता जागता उदाहरण ये गाजीपुर की धरती बना है. उन्होंने कहा कि आज हर एक क्षेत्र में गांव की कनेक्टिविटी हो, इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ने तो जनपद की पूरी कायाकल्प बदल दी.

सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में सात से आठ घंटे लगते थे. लेकिन आज मात्र ढाई से तीन घंटे में आप गाजीपुर से लखनऊ पहुंच सकते हैं. ये कमाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण के बाद हुआ है. आज आपके पास अपना मेडिकल कॉलेज है और बेहतर रेलवे की कनेक्टिविटी है.

सीएम योगी इस दौरान अभी हाल ही में 3200 किमी के वाटर टूरिज्म पर रवाना नवनिर्मित रिवर क्रूज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज भी काशी से गाजीपुर होते हुए ही डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान किया था यानी अब यात्रा के साथ-साथ जलमार्ग से जिले की कनेक्टिविटी बनी है.

उन्होंने कहा कि “ये विकास, लोक कल्याण और सुरक्षा का बेहतरीन माहौल केवल प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हो पाया है. जाति, मत और मजहब की राजनीति कभी किसी का कल्याण नहीं कर सकती और उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा बैरियर यही था. सीएम योगी ने कहा कि इस बैरियर को प्रदेश की जनता ने समझा है.”

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आपके गाजीपुर ने डबल इंजन सरकार की ताकत का एहसास देखा है, कार्य की गति को देखा है, सुरक्षा के बेहतरीन माहौल को देखा है, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला तक पहुंचते हुए देखा है हर एक व्यक्ति के सम्मान को देखा है.”

सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम को और गति देने के लिए आवश्यकता है. डबल इंजन सरकार के साथ कार्य करने वाली प्रतिनिधि भी हमेशा आगे बढ़कर के कार्य कर सकें इसके लिए ताकत की आवश्यकता होगी. इसके लिए आप सबके साथ की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में जनपद में विकास योजनाओं की निरंतरता बनी रहे, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है.

Related Articles

Back to top button