GIS 2023 : इन्वेस्टर्स समिट में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, निवेशकों की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हो रहे जीआईएस-23 में रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे और इसके चलते उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है.

सीएम ने कहा की पीएम ने यूपी को वैश्विक पहचान दिलाई है.यूपी के पास मथुरा,वृंदावन होने का सौभाग्य है. पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था. उन्होंने कहा की इन्वेस्टर समिट के जरिए प्रदेश में 33.50 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए है.जिसके चलते प्रदेश के 75 जनपदों में निवेश होने जा रहा है.सीएम योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है और निवेश महाकुंभ के माध्यम आगे बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button