GIS 2023: घर से निकल रहें हैं तो पढ़ें ये खबर, समिट को देखते हुए कई रास्ते यातायात के लिए पूरी तरह बंद

जनपद लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत 10 फरवरी से 12 फरवरी तक डायवर्जन रहेगा। सेक्टर16 ( बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टक 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

जनपद लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत 10 फरवरी से 12 फरवरी तक डायवर्जन रहेगा। सेक्टर16 ( बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टक 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर 16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या से 0-17 से नहर पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से सपना इनक्लेव सेक्टर 15, सेक्टर 18 चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से दाहिने सेक्टर 17 वृन्दावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

सेक्टर-15 ( सपना इनक्लेव) तिराहे से सेक्टर15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-15 ( सपना इनक्लेव) तिराहे सेसेक्टर18 चौराहे या ट्रामा सेंटर चौराहा, सेक्टर 17 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट ( प्रेट्रोल पम्प) पीजीआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV