GIS 2023: तैयार है लखनऊ, सीएम करेंगे पीएम का स्वागत, कुछ ऐसा होगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

आज पीएम मोदी लखनऊ पहुचेंगे और समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

लखनऊ में आज शुक्रवार से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी है। वृंदावन कॉलोनी की डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में जीआईएस का आयोजन होगा। यहां 25 हजार वर्गमीटर में 5 बड़े पंडाल और टेंट सिटी बसाई गई है। इन्हें फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। जहां 16 देशों से आने वाले विदेशी मेहमान ठहरेंगे। समिट में 304 कंपनियां 25 लाख करोड़ का निवेश करेंगी। वहीं आज पीएम मोदी लखनऊ पहुचेंगे और समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

जीआईएस के लिए एयरपोर्ट से लेकर शहीद पथ पर एंट्री होने तक विभिन्न तरीके के अलग-अलग रंग के झंडे लगाए गए हैं। इन्वेस्टर्स समिट और जी- 20 को लेकर सड़क, चौराहा, ट्रैफिक, लाइट समेत पर्यटन स्थल को करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

3 दिवसीय GIS का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन करेंगे। सुबह 10.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी। 10.15 बजे एयरपोर्ट से रवाना होंगे पीएम मोदी। 10.30 बजे UP GIS 2023 कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 10.30 से उद्घाटन, ग्लोबल ट्रेड शो का विजिट, 10.47 से 10.50 तक प्रदर्शनी अवलोकन करेंगे, प्रमुख उद्योगपतियों विशिष्ट अतिथियों से मिलेंगे PM, 10.55 बजे मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत भाषण पीएम मोदी, UP GIS 2023 फ़िल्म का करेंगे अवलोकन, 11.07 बजे उद्योग समूहों के प्रमुखों का सम्बोधन, 11.22 बजे मुख्यमंत्रीय योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 11.32 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित, 11.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित, 12.20 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे पीएम।

Related Articles

Back to top button