ग्लोबल इन्वेस्टर्स की कवायदे तेज, यूपी लीडरशिप समिट-2022 में जुटे देश-दुनिया के उद्योगपति…

यूपी लीडरशिप समिट-2022 में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ यूपी-यूके के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके शरन ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में उद्योगपति तत्काल सवा लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए तैयार हैं.

प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने का है. इस लिहाज से आगामी वर्ष 2023 में राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए तमाम निवेशक तैयार हैं. इसकी एक झलक मंगलवार को आयोजित यूपी लीडरशिप समिट-2022 में देखने को मिली.

यह कार्यक्रम एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ यूपी-यूके (Asso-CHAM, UP-UK) की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत उद्योग जगत के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. आयोजन के अवसर पर एसोचैम-यूपी-यूके के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके शरन ने बताया कि यहां मौजूद उद्योगपति तत्काल सवा लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए तैयार हैं.

यूपी लीडरशिप समिट-2022 का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. समिट का आयोजन होटल ताज में किया गया था. इस दौरान अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,”अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा यूपी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.” उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनकी किसी ही तरह की समस्या के निराकरण के लिए पृथक रूप से एक अलग सेल काम कर रही है.

यूपी लीडरशिप समिट-2022 में MSME विभाग के सचिव प्रांजल यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह, संजय गुप्ता, राजीव कक्कड़, CII चेयरमैन विनम्र अग्रवाल, विनीत गुप्ता, शिल्पा सूरेवाला,राजीव अरोड़ा समेत जाने-माने उद्योगपति शामिल हुए.

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज कायम है. प्रदेश से गुंडे बहुत दूर चले गए हैं. अब यूपी में निवेशकों के लिए बेहद सुरक्षित माहौल है. यहां निवेशकों को हर जरुरी सुविधाएं दी जाएंगी. इसलिए अब कारोबारियों को चाहिए कि वो क्रेडिट पर ध्यान दें, कैश पर नहीं. उन्होंने कहा कि क्रेडिट भरोसे से बनता है.वहीं सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने सभी निवेशकों को निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराने की सलाह दी.

Related Articles

Back to top button
Live TV