Goldiee Masale: प्रेरणा शिक्षा की कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 40 स्टूडेंट्स को शिक्षित करने का लिया गया संकल्प

मशहूर गोल्डी मसाला ग्रुप ने एक प्रेरणा शिक्षा की कार्यक्रम की शुरुआत की है। कानपुर में गोल्डी मसाला के कारपोरेट ऑफिस में कंपनी के निदेशक सुदीप गोयनका का 40 वर्ष पूर्ण होने पर जन्मदिन मनाया गया।

मशहूर गोल्डी मसाला ग्रुप ने एक प्रेरणा शिक्षा की कार्यक्रम की शुरुआत की है। कानपुर में गोल्डी मसाला के कारपोरेट ऑफिस में कंपनी के निदेशक सुदीप गोयनका का 40 वर्ष पूर्ण होने पर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर शहर के 40 होनहार स्टूडेंट्स को शिक्षित करने का संकल्प लिया गया।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद गणेश वंदना की गई। इस मौके पर सुधीर गोयनका ने संकल्प लिया कि 40 ऐसे होनहार बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी जो धन अभाव के कारण उच्च शिक्षा लेने में वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है। देश को विश्व गुरु बनाना है तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना होगा और अन्य संस्थानों को भी आगे आकर अभाव में रह रहे होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे यह लोग देश के विकास में योगदान कर सकें। वहीं इस मौके पर मौजूद रहे 40 होनहार छात्र काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button