
सोशल मिडिया पर इन दिनों गूगल अकाउंट्स बंद होने की खबर खूब चर्चा में भी है। मोबाइल फोन उपयोगकर्ता के लिए गूगल जीवन का एक अहम मुद्दा बन गया है। ऐसे में ये खबर आना की गूगल अकाउंट बंद हो जाएगा सब के लिए एक चिंता की बात हो सकती है। आपको बता दें कि हर साल लाखों नए सदस्य एक जीमेल खाता बनाते हैं, उनमें से कई ईमेल लगातार उपयोग होते हैं तो कई एक बार के उपयोग होने के बाद खो जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google ने लाखों ईमेल खातों को हटाने का निर्णय लिया है। गूगल जींमेल अकाउंट्स को बैन करने की तैयारी से काफी लोग परेशान भी हैं। पर क्या सच में यह परेशान होने वाली बात है।
फर्जी अकाउंट्स को होगा सफाया
गूगल दिसंबर 2023 से उन जीमेल अकाउंट्स को रद्द कर देगा जो काफी दिनों से उपयोग में नहीं हैं। गूगल यह कदम साइबर सुरक्षा को बेहतर करने और फर्जी अकाउंट्स का सफाया करने के लिए ले रहा है। बिजनेस और स्कूल अकाउंट्स इससे बाहर है उनपर किसी भी तरह की जाँच नहीं होगी।
Google अकाउंट्स के साथ ये चीजें भी होंगी डिलीट
Google इनएक्टिव अकाउंट्स के साथ-साथ उसके सारे डाटा को भी डिलीट कर देगा जिसमें Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar और Google फोटोज भी शामिल हैं। यह कदम फेक और अनवेरीफाईड अकाउंट्स का पता लगाने के लिए है। जिनका अकाउंट्स वेरीफाईड है उन्हें परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।