भारत सरकार ने जाइडस कैडिला कंपनी के टीके ‘ जाइकोव-डी ‘ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जाइडस कैडिला की तीन खुराक वैक्सीन इस महीने से टीकाकरण अभियान में शामिल हो जाएगी। जाइकोव-डी टीके को भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है।
आपको बता दे कि अभी हाल ही में सरकार के साथ काफी लम्बे समय से चल रही अपनी बातचीत के बाद जायडस कैडिला ने अपने कोविड-19 टीके के दाम घटा दिये थे। जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन के दाम घटाकर 265 रूपय प्रति डोज कर दिया था।
सुई मुक्त इस वैक्सीन की हर डोज देने के लिए 93 रुपये की कीमत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी, जिससे इस वैक्सीन की कीमत 358 रुपये प्रति डोज हो जायेंगी वहीं इस वैक्सीन की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा। यह वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है।