लखनऊ- बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को राहत पैकेज देने की घोषणा की है. जिसके तहत करीब 19 हजार किसानों को राहत पैकेज मिलेगा. लेकिन यह पैकेज 33% से ज्यादा बर्बाद हुई फसलों वाले किसानों को मिलेगा.
राहत राशि से सबसे अधिक फायदा प्रयागराज के किसानों को होगा. यहां करीब 10 हजार से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही प्रदेश के कुल 19 हजार किसानों को राहत सरकार राहत पैकेज देगी. सरकार के इस निर्णय से किसानों में खुशी का माहौल है वहीं 33 फीसदी से कम नुकसान वाले किसानों में मायूसी का भी माहौल है.