
अयोध्या. दिवाली से पहले अयोध्या की रामनगरी दुल्हन की तरह सजी है। आज दीपोत्सव से पहले भगवान राम की नगरी की भव्यता देखने लायक है। भगवान राम और माता सीता के स्वागत के लिए कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे और ढोल लंगाडे बज रहे हैं। दीपोत्सव को दिव्य व भव्य बनाने के लिए राम, सीता व लक्ष्मण के स्वरूप में मॉडल और अभिनेता नजर आएंगे, वहीं अन्य किरदार स्थानीय कलाकार ही निभाएंगे।
जगमग हो रही अयोध्या की रामनगरी में आयोजित पांचवें दीपोत्सव में बंगाल की सीता, दिल्ली के राम के संग नोएडा के लक्ष्मण पुष्पक विमान से अयोध्या में उतरेंगे। जिस तरह त्रेतायुग में रावण का वध कर राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से अयोध्या वापस आए थे। यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान के स्वरूपों की अगवानी करेंगे।
बता दें, हर साल अयोध्या में दीपोत्सव पर हेलीकाप्टर से राम, लक्ष्मण और सीता के स्वरूप सरयू तट पर उतरते हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान के स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं और जमकर पुष्पवर्षा होती है। इस दीपोत्सव में बंगाल की एक्ट्रेस इशिता गांगुली सीता के स्वरूप में, दिल्ली के टीवी एक्ट्रेस गगन मलिक प्रभु श्रीराम के किरदार में और नोएडा के निशांत कुमार लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आएँगे।