ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने किया टप्पेबाज गैंग का खुलासा, 2 सदस्य गिरफ्तार…

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने टप्पेबाज गैंग का खुलासा कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के पास से मारुति बलेनो गाड़ी दो स्कूटी एक बाइक 53 हजार रुपए नकदी समेत एक तमंचा बरामद किया है।

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने टप्पेबाज गैंग का खुलासा कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के पास से मारुति बलेनो गाड़ी दो स्कूटी एक बाइक 53 हजार रुपए नकदी समेत एक तमंचा बरामद किया है।

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए सवारियों को लिफ्ट देकर उनके साथ टप्पे बाजी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने टप्पे बाज गैंग का खुलासा करते हुए उसके दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति बलेनो गाड़ी दो स्कूटी एक बाइक 53 हजार रुपए नकदी समेत एक तमंचा बरामद किया है।

साथ ही पुलिस ने टप्पे बाजी के दौरान लिए गए लोगों के एटीएम कार्ड के द्वारा शॉपिंग के दौरान खरीदे गए नामी कंपनी के जूते,घड़ी,मोबाइल और ओवन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी सरकारी गाड़ी बता कर उसमे लोगों लिफ्ट देने के बहाने उनका बैग लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। फिलहाल पुलिस ने अपने क्षेत्र की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही इनके अन्य साथियों का पुलिस पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV