Gwalior: संपूर्ण टीकाकरण करा 11 बीमारियों से बच्चों को दिलाएं सुरक्षा, कल से शुरू होगा आयोजन

डॉ मनीष शर्मा ने 0 से 5 वर्ष तक बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं एवं बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा दिलाएं।

ग्वालियर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक विश्व टीकाकरण सप्ताह (कैचप राउंड) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 0 से 5 साल तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, इसका द्वितीय चरण दिनांक 24 मई से 30 मई तक तथा तृतीय चरण 24 जून से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा।

इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता छूटे हुए बच्चों की लिस्ट बनाकर उनका टीकाकरण करेंगे तथा यह देखेंगे कि कोई भी बच्चा संपूर्ण टीकाकरण के न रह जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने 0 से 5 वर्ष तक बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं एवं बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा दिलाएं।

Related Articles

Back to top button