Gyanvapi Case : मामले में आज का दिन अहम, सभी याचिकाओं पर वाराणसी जिला जज देंगे अहम आदेश!

बता दें कि सोमवार को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला जज ने सुनवाई पूरी की. मामले में सोमवार को ही जिला जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब मामले में मंगलवार को अहम आदेश आने वाला है. आज ज्ञानवापी से जुड़े तमाम दावों और कयासों से पर्दा उठने की संभावना है.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में मंगलवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. दरअसल, वाराणसी जिला जज मगलवार को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में आदेश देंगे. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष श्रृंगार गौरी परिसर में रोजाना पूजा करने की मांग की है. हिन्दू पक्ष की मांग है कि सर्वे में जिस वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग पाया गया है, वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए.

वहीं मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में दलील देते हुए वजूखाने को सील करने का विरोध किया. हिन्दू पक्ष के वकीलों ने कोर्ट के सामने यह भी दलील रखी कि ज्ञानवापी के कई और हिस्सों का भी सर्वे कराया जाए. इसके अलावा हिन्दू पक्ष ने पश्चिमी दीवार को तोड़कर मलबा हटाने की मांग की और साथ ही शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई जानने के लिए सर्वे को व्यापक तौर पर कराए जाने की मांग की.

बता दें कि सोमवार को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला जज ने सुनवाई पूरी की. मामले में सोमवार को ही जिला जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब मामले में मंगलवार को अहम आदेश आने वाला है. आज ज्ञानवापी से जुड़े तमाम दावों और कयासों से पर्दा उठने की संभावना है.

साथ ही 1991 एक्ट के तहत ज्ञानवापी सर्वे और केस पर जो सवालिया निशान लगा है वह की हटने की संभावना है क्योंकि ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों में दायर याचिका पर मंगलवार को जिला जज अहम आदेश देने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button