
हमीरपुर. हमीरपुर में आज उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब अचानक एसपी और डीएम ऑफिस के पास के एक पेट्रोलपम्प में आग लग गई। यह पेट्रोल पम्प घनी आबादी वाले इलाके में है, और जिस वक़्त यह आग लगी वहां लोगों की चहलपहल थी, जिसे देख कर लोग भाग खड़े हुए, तो वहीँ कर्मचारी जैसे तैसे आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। तब तक मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
आग लगने का यह मामला सदर कोतवाली इलाके में एसपी ऑफिस के सामने का है। यहाँ जिस समय टैंकर पेट्रोल लेकर आया था और उसे पेट्रोलपम्प में खाली किया जा रहा था तभी अज्ञात कारणों से यहाँ आग लग गई। अचानक लगी आग को देख कर कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई, और कर्मचारी आग बुझाने वाले सिलेंडर लेकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। चूँकि मामला एसपी और डीएम ऑफिस के सामने का था इसलिए फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुँचने में देर नहीं लगी, जिसने आग पर काबू पा लिया है।
पेट्रोलपम्प के कर्मचारी रामबरन ने बताया की टैंकर में पेट्रोल आया हुआ था, जिसे खाली करते समय आग लगी थी जिसके कारणों का पता नहीं चल सका है। आग बुझ गई है और फिलहाल कोई ख़ास नुक्सान नहीं हुआ है।