भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, पूजन-अर्चन कर भक्तों ने ग्रहण किए प्रसाद

शहर में भी भगवान हनुमान के जन्म उत्सव पर विशाल रथ यात्रा निकाली गई. सड़कों पर कई जगह भक्तजनों ने भंडारे किए. बजरंगबली भगवान के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर एक तरफ जहां पूजा अर्चना की वहीं दूसरी ओर सड़कों पर हो रहे भंडारों में उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किए.

ग्वालियर. रामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर ग्वालियर के छोटे बड़े सभी मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई हैं. सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों का मेला लगा हुआ है. ग्वालियर के प्रसिद्ध खेड़ापति मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, तलवार वाले हनुमान मंदिर, हुरावली हनुमान मंदिर, मुरार गोलपाडा हनुमान मंदिर, पाताली हनुमान मंदिर अचलेश्वर स्थित हनुमान मंदिर, गर्गज के हनुमान मंदिर आदि पर कहीं छप्पन भोग लगा तो कहीं भजन-कीर्तन होते रहे.

शहर में भी भगवान हनुमान के जन्म उत्सव पर विशाल रथ यात्रा निकाली गई. सड़कों पर कई जगह भक्तजनों ने भंडारे किए. बजरंगबली भगवान के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर एक तरफ जहां पूजा अर्चना की वहीं दूसरी ओर सड़कों पर हो रहे भंडारों में उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किए. कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ भगवान हनुमान के मंदिरों में माथा टेकने एवं पूजन करने आए. मंदिरों में बच्चों, महिलाओं और युवाओं की काफी भीड़ रही.

Related Articles

Back to top button