लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सियासत भी तेज होती जा रही है। सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हनुमानगढ़ी के मंहत कल्याण दास ने मुलाकात की है। मंहत कल्याण दास ने अखिलेश यादव को हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद, रामनामा और गदा भेंटकर आशीर्वाद दिया है। इस दौरान सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।
सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की महंत कल्याण दास के साथ लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात भी हुई। हनुमानगढ़ी के मंहत कल्याण दास ने काफी देर तक अखिलेश यादव से बातचीत की।
उन्होंने पूर्व सीएम को हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद, रामनामा, गदा भेंट किया। साथ अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।