Happy Holi 2024: होली के रंगों से फेस को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स !…

डॉक्टरों की माने तो स्किन का खान ध्यान रखना चाहिए. फेस को बचाने के लिए कई तरीके की चीजों का इस्तेमाल करके खूब रंग खेल सकते हैं.

डिजिटल स्टोरी- खुशियों और रंगों का त्योहार होली आज है.होली में लोग एक दूसरे को खूब रंग लगाते हैं, और रंग लगाते समय भूल जाते हैं कि सिंथेटिक रंग व स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों से बचना चाहिए.

एक्सपर्ट्स की मानें तो सबसे पहले होली में सिंथेटिक और केमिकल वाले रंगों के इस्तेमाल से बचें, हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें. ज्यादा मीठा खाने से बचने और बुजुर्ग और बीमार लोगों को खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी.

डॉक्टरों की माने तो स्किन का खान ध्यान रखना चाहिए. फेस को बचाने के लिए कई तरीके की चीजों का इस्तेमाल करके खूब रंग खेल सकते हैं.चलिए अब आपको टिप्स भी बतातें चले कि चेहरा धोकर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं फिर बाद में मॉइश्चराइजर के बाद में सनस्क्रीन की लगाएं.और अच्छे से चेहरे पर कोटिंग कर लें.ताकि रंगों का असर कम हो जाए.बॉडी को बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें. शरीर पर भी तेल लगा लें. रंग लगने पर एलर्जी हो जाए तो स्किन पर दही या आइस लगा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button