हापुड़. हापुड़ के नगर पालिका की जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर तीर्थ नगरी बृजघाट में बुलडोजर चलाया गया। गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों पहले नगर पालिका परिषद ने अपनी बैरिकेडिंग कर नगर पालिका परिषद का बोर्ड लगाया था। जिसे भू माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। बोर्ड उखाड़कर अवैध तरह की प्लॉटिंग कर दी गई थी। नगर पालिका की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाया।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की जबरदस्त जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने से पहले ही नगर पालिका की जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर तीर्थ नगरी बृजघाट मे बुलडोजर चला है। गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पास नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों पहले नगर पालिका परिषद ने अपनी बैरिकेडिंग कर नगर पालिका परिषद का बोर्ड लगाया था। जिसे भू माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था तथा वहां से बोर्ड उखाड़ कर फेंक कर अवैध तरह की प्लॉटिंग कर दी गई थी।
जिसे मंगलवार को नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जिला अधिकारी के संज्ञान में मामला आते ही मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को क्षतिग्रस्त करवाया। महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पुजारी ने बताया कि उसे भी कई तरह की धमकियां दी जा रही थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में मामला आते ही तत्काल प्रभाव से मामले में संज्ञान देखने को मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि पलवाड़ा रोड बृजघाट पर (1575) नम्बर पर असामाजिक तत्वों ने उस पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जो कि नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी नापी लेकर उस पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अवैध माना जाएगा यदि कोई व्यक्ति इस पर अवैध अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद एवं सरकारी जमीन के नाम से वहां पर एक सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है यदि उस पर कोई अवैध प्लाटिंग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो प्लॉटिंग वहां अवैध रूप से की गई। पिलोटिंग के कब्जे पर बुलडोजर चलवाया गया। उसे कब्जे से मुक्त करा दिया गया। सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के उठाए कदम से भू माफियाओं में खलबली मच गई है।