Hardoi: BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले-5वें और 6वें चरण में BJP के बूथों पर भूत नांचेंगे…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के लिए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संडीला में जनसभा कर जनता को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, गर्मी निकालने वाले लोग ठंडे पड़ गए हैं। दूसरे चरण से बीजेपी वाले नेता सुन्न पड़ गए हैं। हरदोई वालों के वोट से बीजेपी शून्य हो जाएगी। 5वें और 6वें चरण में BJP के बूथों पर भूत नांचेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा, समर्थन नहीं मिल रहा तो BJP ने भाषा बदल ली। बीजेपी नेता घटिया भाषण देने लगे हैं। संडीला में किस किसान की आय दोगुनी हुई है। किस किसान को खाद और डीएपी मिल गई। बीजेपी के लोगों ने लगातार झूठ बोला है। जनता का मुकाबला बीजेपी के साथ है।

अखिलेश बोले, इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही। हमें लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही। हर चरण में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ रहा है। हाथी पर बैठने वाले कहीं भी जा सकते हैं। BSP का कोई भरोसा नहीं कि ये कहां जाएगी।

Related Articles

Back to top button