
रिपोर्ट-आशीष धीमान
हरिद्वार. फायरब्रांड हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने भारत में हिंदुओं को असुरक्षित बताते हुए कई इस्लामिक संगठनों को बैन करने की मांग की। हरिद्वार पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी देश के कई हिस्सों में हिंदुओं की टारगेट किलिंग की जा रही है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा सरकार को इसके लिए कठोर कदम उठाते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून और एंटी लव जिहाद कानून बनाने चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने कई नामी इस्लामिक संगठनों पर मांग प्रतिबंध लगाने के साथ उनके मस्जिद और मदरसों को बंद करने की भी मांग की।
वहीं 2024 में अयोध्या में बनकर तैयार होने वाले राम मंदिर पर बोलते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं के संघर्ष और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से बन कर तैयार हुआ है। अगर सरकार श्रेय लेना चाहती है तो कानून बनाकर काशी मथुरा का मंदिर बनाएं।