Haridwar: छात्राओं के साथ मानसिक व शारीरिक शोषण, जांच शुरु

हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक सुनील कुमार पर छात्राओं को परेशान करने और उनका मानसिक व शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं

रिपोर्ट- आशीष धीमान

हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक सुनील कुमार पर छात्राओं को परेशान करने और उनका मानसिक व शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में हरिद्वार कोतवाली में कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई जबकि कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वही हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज कुमार का कहना है की गुरुवार को भल्ला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने हरिद्वार कोतवाली में छात्राओं का शोषण स्कूल के टीचर सुनील कुमार के खिलाफ तहरीर दी गई थी। उस संबंध में धारा 354, 509 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, साथ ही और भल्ला इंटर कॉलेज में कमेटी गठित की गई है, जिसमें जांच चल रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार नगर निगम के आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है भल्ला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा एक शिकायत की गई थी। एक टीचर द्वारा कुछ छात्राओं का मानसिक उत्पीड़न और कुछ मैसेज उन को भेजे गए थे। इस संबंध में उन्होंने शिकायत की थी जिसके बाद एक जांच कमेटी बनाई गई। जाँच रिपोर्ट आने के बाद टीचर सुनील कुमार को दोषी पाया गया था वही टीचर को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button