हाथरस : चलती रोडवेज बस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

उत्तर प्रदेश के हाथरस में चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस दिल्ली से एटा के रास्ते में थी, जब ये हादसा हुआ। उस समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री बस में आग लगते ही कूद गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।घटना रविवार देर रात 2 बजे की है।

दरअसल, एटा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से एटा जा रही थी। रात्रि लगभग 2:00 बजे करीब सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से आगे अचानक बस के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से यात्रियों ने बस से कूद कर जैसे-तैसे जान बचाई। सूचना पर घटनास्थल पर दमकल कर्मी एवं पुलिस टीम भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने धू-धू कर जल रही बस की आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। यह भगवान का शुक्र रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।

Related Articles

Back to top button