उत्तर भारत में गर्मी का तांडव, दिल्ली में लू के सितम के बीच पारा 43 डिग्री के पार…

देश की राजधानी दिल्ली ने इस महीने तीन बार सबसे गर्म दिनों का दंश झेला है. हालांकि समय-समय पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और गरज के साथ तापमान में बेहद मामूली गिरावट हुई है लेकिन वह काफी हद तक गर्मी से राहत देने वाली नहीं रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली भीषण गर्मी की चपेट में रही. वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम के मिजाज बदलने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को धूलभरी आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. जबकि मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.”

वहीं देश के मैदानी इलाकों में मौसम का हाल बताते हुए IMD ने भविष्यवाणी की है कि इन इलाकों में, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक रहने के साथ लू का प्रकोप जारी रहेगा. IMD के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में रविवार को दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 43 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

देश की राजधानी दिल्ली ने इस महीने तीन बार सबसे गर्म दिनों का दंश झेला है. हालांकि समय-समय पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और गरज के साथ तापमान में बेहद मामूली गिरावट हुई है लेकिन वह काफी हद तक गर्मी से राहत देने वाली नहीं रही है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में मासिक औसत अधिकतम तापमान 37.30 डिग्री सेल्सियस, 2020 में 35.30 डिग्री सेल्सियस और 2019 में 37.30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

Related Articles

Back to top button