
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का एक नया गाना ‘दफा कर’ रिलीज किया। इंस्टाग्राम पर, ‘बाघी’ अभिनेता ने गाने की क्लिप साझा की और लिखा, “#DaFaKar गाने के साथ अपने दिल की धड़कनों के लिए खुद को ढीला छोड़ दें!
वहीं तारा ने भी इस गाने की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की ” बता दे कि इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने 16 मार्च को फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। वहीं इस फिल्म में इस बार विलेन की भूमिका एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाते नजर आएंगे। टी-सीरीज ने इस गाने को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है।
दफा कर’ को टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ एआर रहमान ने गाया और कंपोज किया है। गाने को महबूब कोतवाल ने लिखा है। वही इस गाने को यूट्यूब चैनल पर रिलीज के2 घंटे में 7,52,177 लाइक्स मिले। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ के बाद टाइगर और तारा की दूसरी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।